जोधपुर : 9 पिस्टल के साथ पकड़ा गया अवैध हाथियारों का तस्कर, पुलिस की पूछताछ जारी

By: Ankur Fri, 12 Feb 2021 2:53:02

जोधपुर : 9 पिस्टल के साथ पकड़ा गया अवैध हाथियारों का तस्कर, पुलिस की पूछताछ जारी

गुरुवार को कमिश्ररेट की स्पेशल टीम और मथानिया पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध हाथियारों के तस्कर को 9 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। पड़ताल में सामने आया कि भजनलाल विश्नोई अवैध हथियारों की सप्लाई प्रदेश भर में करता है। वह स्थानीय तौर पर कार्य करता है और फिर आगे से आगे हथियारों को बेचता है। उसके साथ एक नाबालिग को भी संरक्षण में लिया गया है। अब दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त पूर्व धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि अवैध हथियारों की धरपकड़ की कड़ी में यह कार्रवाई की गई। लगातार मादक पदार्थ एवं अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिला पूर्व की स्पेशल टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि लोहावट के रामू की ढाणी जंभेश्वर नगर निवासी भजनलाल पुत्र ओमप्रकाश विश्नोई स्थानीय हथियार सप्लायर है। जो कि अन्तराज्यीय स्तर पर हथियारों की सप्लाई करता है।

खबर थी कि अगर उसे आज पकड़ा जाएं तो बड़ी मात्रा में अवैध हथियार मिल सकते है। इस पर जिला स्पेशल की टीम ने टोल नाके पर भजनलाल को पकड़ा। उसके पास तलाशी में अवैध रूप से रखी 9 पिस्टलें जब्त हुई। इससे पहले डांगियावास पुलिस थानाधिकारी कन्हैयालाल की तरफ से भजनलाल की लोकेशन पता लगवा कर मथानिया पुलिस को सूचना दी गई। तब पुलिस ने पूरे प्लान के तहत उसे दबोच लिया। डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र सिंह यादव के अनुसार एक बालक को भी संरक्षण में लिया गया है। इन हथियार संबंधी बालक से भी पूछताछ चल रही है।

ये भी पढ़े :

# नकवी ने राहुल गांधी को बताया कुंदबुद्धि, केंद्रीय मंत्री ने कहा- कौन देशभक्त है और कौन नहीं, जनता सब जानती है

# COVAXIN को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने जताई चिंता, जवाब में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन ने कही ये बात

# राजस्थान: कोरोना एक्टिव केस के मामलों में प्रदेश में पहले नंबर पर पहुंचा कोटा

# चीन के आगे मोदी ने झुकाया सिर, फिंगर 3 से 4 के बीच की जमीन चीन को सौंप दी: राहुल गांधी

# नाबालिग लड़की को अपने पिता से हुआ प्यार, मां और 9 साल की बहन को मारकर दफनाया

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com